Covid-19 Lockdown Activity


                            Students doing Yoga To improve their Immunity

Sunny got first position in three competition kavita,Mai corona yodha hu and kushalta Patra organised by N.S.S On university level.


Providing food to street animals by N.S.S Volunteers



आज दिनांक 19/5/20 को अपने सहयोगी कार्यक्रम अधिकारियों डा भावना शर्मा और शैलेन्द्र त्यागी के साथ मिलकर ग्राम डिमोली और अंजोली में वहां के ग्राम प्रधान श्रीमती नरेशवती और श्री मनोज कुमार के माध्यम से मास्क वितरण का कार्य किया।



स्वयंसेविकाए मास्क बनाती हुई।

सनी कुमार बी ए तृतीय वर्ष स्वयंसेवक एन एस एस ने मेरठ कॉलेज के शिक्षा
     विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


एन एस एस का स्वयंसेवक शिवम बी ए प्रथम वर्ष 15 दिन से प्रवासी मजदूरों और दैनिक कामगारों की सेवा में लगा हुआ है और उनके जाने के लिए भी प्रबंध मेरे सहयोग से कर रहा है। कुछ पल मैंने भी उनके साथ बिताए एवम् उनकी समस्याओं को जाना।



घर के बुजुर्गों का ध्यान रखते हुए और उनके साथ समय बिताते स्वयंसेवक।


Appeal


स्वयंसेवक पशु पक्षियों को खाना खिलाते हुए।


बैंक के लिए मास्क तैयार करती स्वयंसेविका


International Enviroment Day


Rules for Going outside of the House


Precautions


21st June World Yoga Day





पार्क की दीवार पर चित्रकारी के माध्यम से कॉरोना से बचाव का संदेश देता स्वयंसेवक शिवम् बी. ए. प्रथम वर्ष।





वार्ड संख्या 54 के सफाई कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं) को मास्क एवं साबुन वितरित किया।



एन ए एस कॉलेज में हुआ मास्क एवं सोप बैंक का उदघाटन



 
All Rights Reserved by Nanak Chand Anglo Sanskrit Post Graduate College, Meerut
Designed by : Aditya Katiyar